उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बुधवार को मॉक ड्रिल (mock drill) किया गया. जिसके चलते लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़ में ब्लैक आउट किया गया. ताकि हवाई हमले के दौरान दुश्मन को आबादी वाले जगह की लोकेशन ना मिल सके. वाराणसी, चित्रकूट, लखीमपुर, गाजियाबाद और मुरादाबाद में लोगों को युद्ध के दौरान एयर अटैक से बचाव की ट्रेनिंग दी गई. संभल में पुलिस चौकी पर अटैक के बाद साइरन बजा.

वाराणसी में हमले के बाद घायलों को सीपीआर दिया गया. आग लगने पर उसे कैसे बुझाना है इसकी भी जानकारी आम नागरिकों को दी गई. मॉक ड्रिल (mock drill) के दौरान भगदड़ का का माहौल बनाया गया. इधर कानपुर में भीड़-भाड़ वाले इलाके में बम फटने के बाद बचाव की प्रैक्टिस की गई.

इसे भी पढ़ें : ‘ये नया भारत है… ये घर में घुसेगा भी, और मारेगा भी!’, BJP कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लिखी गई है ये बात…

सीएम योगी ने कहा कि तीनों सेनाओं ने देश का गौरव बढ़ाया है. सेना ने आतंकी घटना का जवाब दिया है. यूपी की जनता की ओर से तीनों सेनाओं को बधाई, दुश्मन की कायराना हरकत का जवाब सेना ने दिया. नए भारत ने यह साबित भी किया है. वहीं उन्होंने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया जा रहा है. इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे.

सीएम ने किया निरीक्षण

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान मौजूद रहे. 6:50 बजे वे लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन, महानगर में आयोजित मॉक ड्रिल (mock drill) का निरीक्षण किया. ये अभ्यास सुरक्षा व्यवस्था और आपात स्थिति में पुलिस की तत्परता की समीक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान आतंकी हमलों और आपदा प्रबंधन जैसे हालातों से निपटने की रणनीति का प्रदर्शन किया गया.