मनोज यादव, कोरबा. इंडस्ट्रियल एरिया खरमोरा स्थित वेस्टर्न इलेक्ट्रोड्स के बॉइलर में ब्लास्ट हो गया. इस फैक्ट्री में कार्बन पेस्ट बनाने का काम होता है. बॉइलर में ओवरलोड के कारण आगजनी की घटना होना बताया जा रहा है. वहीं दूसरी वजह फैक्ट्री के भीतर ऑयल का बहाव बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर 112 और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि नगर सेना की टीम ने तीन दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया है. घटना में फैक्ट्री के भीतर के उपकरण जलकर खाक हो गए हैं.