बीजिंग: उत्तरी चीन स्थित एक केमिकल प्लांट के पास धमाका हो गया है, इस धमाके में 22 लोगों के मौत की खबर है. जबकि इस घटना में 22 अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. इस पूरे घटना की जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी. बीजिंग से 200 किलोमीटर दूर हाबेइ शेंगुआ केमिकल को में यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों को फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार के इस घटना में प्लांट के अंदर खड़े 50 छोटे और बड़े ट्रक पर भी जल गए हैं. पुलिस और दमकल की गाड़ियां फिलहाल आग पर काबू पाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटनावाली जगह से दूर रहने की हिदायत दी है. साथ ही घटना के समय में प्लांट में अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.
गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना में उत्तर-प्रदेश में भी सामने आई थी जहां एक एनटीपीसी के बॉयलर में धमाके से एक साथ कई मजदूरों की मौत हो गई थी. घटना में कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एनटीपीसी के बॉयलर में हुए धमाके में मरने वालों की तादाद तीस हो गई. करीब 65 लोग ज़ख़्मी हैं. इनमें से आधे पचास से 98 फ़ीसद तक जल जाने की वजह से गंभीर हालत में हैं.