इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में शनिवार को हुए एक धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके अलावा दुर्घटना में अनेक लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. विस्फोट कराची के शेरशाह इलाके में परचा चौक स्थित एक निजी बैंक के नीचे नाले में हुआ है.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, विस्फोट में बैंक की इमारत और पास स्थित एक पेट्रोल पंप को भारी नुकसान पहुंचा है. पुलिस अधिकारियों ने संदेह जताया है कि इमारत के नीचे नाले में गैसों के जमा होने से विस्फोट हुआ है. घटना के बाद जांच के लिए एक बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. इधर धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी.
विस्फोट के सामने आए वीडियो में एक क्षतिग्रस्त इमारत और जमीन पर मलबा पड़ा नजर आ रहा है. वहीं विस्फोट स्थल पर टूटी-फूटी गाड़ियों को भी देखा जा सकता है. घटनास्थल पर मलबा हटाने की कोशिश में स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं. इमारत के मलबे में और लोगों के दबे होने की खबर भी है.