मनेंद्र पटेल, दुर्ग। रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रायपुर स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में बीती रात जोरदार ब्लास्ट हुआ. हादसे में काम पर मौजूद एक श्रमिक की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने घटना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रायपुर स्टील प्लांट में बीती रात ब्लास्ट फर्नेस के ब्लास्ट होते ही धरती हिल गई थी. गांव के लोग भूकंप समझकर बिस्तर से बाहर निकल गए. पता चला कि रायपुर स्टील प्लांट में ब्लास्ट हुआ है.

ब्लास्ट फर्नेंस में ब्लास्ट के दौरान प्लांट में करीबन सौ श्रमिक काम कर रहे थे. ब्लास्ट से तीन श्रमिक झुलस गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम खेमलाल साहू है. वहीं पोटिया निवासी देवेंद्र साहू और एक अन्य श्रमिक 50 प्रतिशत झुलस गए हैं, जिनका निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

घटना के बाद संयंत्र प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 50 हजार नगद और 15 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है. इससे पहले भी प्लांट में हादसा होने पर रसमड़ा के ग्रामीणों ने चक्काजाम और प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था.