सुशील सलाम,कांकेर। बस्तर की लाइफ लाइन माने जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कुछ दिन पहले पहाड़ के बीचों-बीच सड़क में एक विशालकाय पत्थर गिर गया था. जिसे हटाने के लिए आज ब्लास्ट कर तोड़ा गया है. ब्लास्ट होते ही सड़क पत्थर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए है. आवागमन भी बाधित हो गया. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है.
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते केशकाल पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कुल पांच घंटे तक इस मार्ग में आवागमन बाधित किया गया है.
पिछले माह 24 अक्टूबर को एक विशालकाय पत्थर घाट के बीचों-बीच गिर गया था. हालांकि इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन घाट से होकर गुजरने वाली एनएच 30 कुछ समय के लिए बाधित हो गया था. इसे समय रहते साईड तो कर दिया गया, लेकिन इसे हटाया नहीं जा सका था. जिसे आज मेगाब्लास्ट कर तोड़ा गया है. विशालकाय पत्थर को सफलता पूर्वक ब्लास्ट कर सड़क से मलबा हटाने का कार्य जारी है.