सुनील पासवान,बलरामपुर। राकेश कुमार नेत्रहीन होने के बाद भी पढ़ाई में अव्वल है. सीबीएसई 12वीं में नेत्रहीन छात्र राकेश कुमार ने सबको पछाड़ते हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रशांत विहार दिल्ली में 82.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. स्कूल में टॉप करने पर कलेक्टर ने राकेश को सम्मानित किया है.

जिले के ग्राम धनपुरी के रहने वाले नेत्रहीन छात्र राकेश कुमार के टॉप करने पर परिजन काफी खुश है. इसके साथ ही वो अपने आप को कमजोर बताने वाले छात्रों के लिए भी एक मिसाल बने हैं. वहीं आज बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने राकेश को सम्मानित कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ हरीश एस, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने उसे बधाई दी.

जन्म से नेत्रहीन राकेश शुरू से पढ़ाई में मेघावी रहा है, इसलिए राकेश के पिता आर्थिक तंगी के बाद भी राकेश को पढ़ाने में कमी नहीं की. दसवीं तक जहां राकेश ने हरिद्वार उत्तराखंड से पढ़ाई किया. वहीं उसके बाद दिल्ली से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की.

राकेश ने अपनी सफलता के लिए अपने माता पिता की श्रेय देते हुए बताया कि नियमित पढ़ाई बिना तनाव के कारण किया, यही सफलता का मेरा मूल मंत्र है. राकेश आईएएस अधिकारी बन के देश की सेवा करना चाहते हैं.