कुमार उत्तम, मुजफ्फरपुर। बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले आयोग बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करा रहा है, जिसे लेकर प्रदेश में राजनीति देखने को मिल रही है। विपक्ष इसे आयोग और सरकार की मिलीभगत बताते हुए वोट काटने की प्रक्रिया बता रहा है। इस बीच मुजफ्फरपुर में मतदाता पुनरीक्षण में कार्य कर रहे हैं बीएलओ और वार्ड 16 के निरीक्षक ने SIR को लेकर बड़ा बयान दिया है।

‘आधार नहीं लेने की बात अफवाह’

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित वार्ड संख्या 16 के बूथ नंबर 80 की बीएलओ कनिक जोहरा ने बताया हम लोग शुरू से ही आधार का नंबर लेकर फॉर्म भर रहे हैं, जिनके पास आधार नहीं है तो उनका बर्थ सर्टिफिकेट या पढ़े लिखे हैं तो मार्कशीट या अन्य कागजात के आधार पर फॉर्म भर रहे हैं। हमारे वार्ड में 80% काम पूरा हो गया है।

वार्ड निरीक्षक ने कही ये बात

वहीं वार्ड नंबर 16 के निरीक्षक राम शंकर झा ने बताया कि, मेरे अधीन 7 बूथ हैं, जिसका काम मैं देख रहा हूं। लगभग बूथ में काम पूरा हो चुका है और सभी जगह आधार नंबर लेकर के फॉर्म भर गया है। आधार नहीं लेने की बात अफवाह है। शुरू से ही फार्म में आधार का कॉलम है और उसमें आधार नंबर भरा जा रहा है, जिसके पास आधार नहीं है, तो उनके अन्य कागजात को लेकर के फॉर्म भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि, मेरे वार्ड में लगभग काम पूरा हो चुका है। उन्हीं लोगों का नहीं हुआ है, जो बाहर हैं या जो इलाज करने बाहर गए हैं। हम लोग उन लोगों का भी इंतजार कर रहे हैं।

इसके अलावा कई मतदाताओं से भी बात हुई, उन लोगों ने बताया कि उन्हें इस प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं हुई, जिनके पास आधार था उनका आधार लेकर फार्म भरा गया है और जिनके पास आधार नहीं था उनका सर्टिफिकेट लेकर के फॉर्म भरा गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर नीतीश सरकार और चुनाव आयोग को घेरा, लिखा- ‘बिना 500 लिए तो अधिकारी/कर्मचारी आपका प्रणाम भी स्वीकार नहीं करेंगे’