इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में चल रही ‘SIR’ की प्रक्रिया के बीच खंडवा में BLO की मेहनत का उदाहरण देखने को मिला है। जहां अंधेरा होने पर BLO ने टॉर्च की रोशनी में लोगों की फॉर्म भरने में मदद की। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली की व्यवस्था कराई।
यह भी पढ़ें:MP के छिंदवाड़ा में आठवां अजूबा! बेशकीमती सामुदायिक भवन की छत और 15 पिलर लगाने फूंक दिए 17 लाख रुपए, 1 बोरी सीमेंट की कीमत 1 लाख 92 हजार
अंधेरे में मोबाइल की रोशनी में काम करने वाले खंडवा शहर के सरोजिनी नायडू वार्ड क्रमांक 11 की BLO और उनकी दो साथी हैं। जिन्होंने आम मतदाताओं की 2003 की वोटर लिस्ट में नाम ढूंढने में मदद की। साथ ही SIR के फॉर्म गणना पत्र भी भरने में मदद की, ताकि खंडवा एसआईआर SIR के कार्य अच्छा प्रदर्शन कर सके।
यह भी पढ़ें: ‘आज समोसा भी है आलू भी है लेकिन लालू गायब है’, MP के मंत्री ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना, कहा- SIR के नाम पर लोगों को कर रही गुमराह
BLO ममता जाजोरिया ने बताया कि अभी वह जिस जगह पर बैठकर मतदाताओं के फॉर्म भर रही हैं वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) नया बना है। उसमें बिजली का काम होना बाकी है। इस लिए लाईट की अभी कोई व्यवस्था नहीं है। कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें फॉर्म भरना नहीं आ रहा है। उनके फार्म यहां से भरकर दे रहे हैं। दिन में लोगों के घर-घर जाकर उनसे फार्म जमा करते हैं, फिर शाम के समय (पीएचसी) में ऑनलाइन अपडेट करते हैं। यहां जो लोग आते हैं, हम उन्हें मना नहीं करते, बल्कि उनका खुद फॉर्म भर कर देते हैं। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। क्योंकि अब समय कम बचा है। 4 तारीख तक सभी मतदाताओं के फॉर्म जमा करना है।
यह भी पढ़ें: सीधी नगर परिषद में डर का माहौल! बैठक में हेलमेट पहनकर पहुंचे बीजेपी पार्षद, जानिए पूरा मामला
मामला सामने आने के बाद खंडवा कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लिया और सरोजिनी नायडू वार्ड क्रमांक 11 के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली की व्यवस्था की गई। BLO सहित आसपास के लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

