रायपुर। पत्रकार गौरी लंकेश की बेगलुरू में हत्या के बाद सोशल मीडिया में लोगों का गुस्सा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर फूट रहा है दरअसल कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया में कई तरह की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने गौरी शंकर की हत्या को लेकर काफी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया था. उन आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले कुछ ट्वीटर अकाउंट ऐसे भी हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद फॉलो करते हैं. शायद यह पहला मौका होगा जब देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीटर ट्रेंड कर रहा है और लोग प्रधानमंत्री को ब्लॉक कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री द्वारा ऐसे लोगों को फॉलो करने की बात सामने आने के बाद गुरुवार सुबह से ही ट्वीटर पर हैश टैग के साथ #BlockNarendraModi ट्रेंड कर रहा है. बड़ी संख्या में ट्वीटर यूजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्लॉक करके ब्लॉक्ड पेज का स्क्रीन शॉट डालकर अपनी प्रतिक्रियाएं लिख रहे हैं.

 

एक यूजर प्रेरणा‏ ने लिखा, ‘अगर हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री ऐसे बेवकूफों को फॉलो करते हैं तो प्रधानमंत्री को भी ब्लॉक कर देना बेहतर है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह निखिल दधीच नाम के एक अकाउंट को फॉलो करते हैं. गौरी लंकेश की हत्या के बाद इस अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘एक कुतिया कुत्ते की मौत क्या मरी सारे पिल्ले एक सुर में बिलबिला रहे है. ?? ’

Gauri-Lankesh6

इस ट्वीट के सामने आते ही लोग नाराज हो गए. वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री के सामने ऐसे अकाउंट और ऐसे लोगों को फॉलो करने की क्या मजबूरी है, उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है.

फरीदा पटेल नाम के अकाउंट से लिखा गया, ‘ऐसे प्रधानमंत्री को फॉलो करते हुए हमें शर्म आई जो सिर्फ ट्रोल अकाउंट और नफरत फैलाने वाले ट्विटर हैंडल को फॉलो करते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए.’

View image on Twitter

नीतेश मिश्रा ने लिखा, ‘अज्ञानता वरदान है. मोदीजी, आपके फॉलोवर्स की च्वाइस पर हम बोल नहीं पाएंगे, सीधे ब्लॉक किया जाएगा.’

कांग्रेस नेता संजय झा ने लिखा, ‘#BlockNarendraModi जन आक्रोश की अभिव्यक्ति है. भाड़े के हिंसक ट्रोल और भाजपा का भारी भरकम खजाना भारतीयों को रोक नहीं सकता.’

सूफियान अहमद ने लिखा, ‘मैंने नरेंद्र मोदी को ब्लॉक कर दिया है क्योंकि मैं उनके शासनकाल में सुरक्षित महसूस नहीं करता. वह मेरे प्रधानमंत्री नहीं हो सकते क्योंकि वे सोशल मीडिया पर गाली गलौज करने वालों को फॉलो करते हैं.’

 

हालांकि, दूसरी तरफ कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री को ब्लॉक करने के इस अभियान पर सवाल उठाए हैं.

आम आदमी पार्टी से जुड़े अंकित लाल ने इस अभियान का समर्थन नहीं करने का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, ‘Sorry, won’t #BlockNarendraModi. हम अपनी आवाज़ उठाते रहेंगे और यह सुनिश्चित करते रहेंगे कि वह सुन रहे हैं.

महेश ने इस अभियान की चुटकी लेते हुए लिखा, ‘उन्होंने (मोदी ने) राजा की तरह उन्हें(कांग्रेस को) ब्लॉक करके 44 सीट पर पहुंचा दिया, अब वे मोदी को ट्विटर पर ब्लॉक करके खुश हैं.’ महेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं.