Blood Donation Amrit Mahotsav 2.0 : रायपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद रायपुर ने रविवार को शहरभर में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आयोजित की। इस अभियान में रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 20 रक्तदान शिविर लगाए गए और समाज के विभिन्न वर्गों से आए दाताओं के सहयोग से 1366 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।


सुबह से ही शिविरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवा वर्ग ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी जिम्मेदारी निभाई।
तेरापंथ युवक परिषद रायपुर के अध्यक्ष योगेश बाफना जी एवं मंत्री श्री नवीन दुगड़ जी ने कहा “यह उपलब्धि हर कार्यकर्ता की मेहनत और समाजजनों के सहयोग से संभव हो पाई है। हर रक्तदाता ने एक नहीं, कई जीवन बचाने में योगदान दिया है। हमारा लक्ष्य केवल रक्त संग्रह करना नहीं था, बल्कि शहर में यह संदेश फैलाना था की रक्तदान करना कितना जरूरी है ।
तेरापंथ युवक परिषद रायपुर की इस पहल ने शहर में सेवा और मानवता का मजबूत संदेश दिया है। यह आयोजन आने वाले समय में युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें