छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों में शनिवार को फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ये हादसे धमतरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और बालोद जिले में हुए हैं. इनमें 2 की मौत हो गई है. वहीं 6 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

कार हुई हादसे का शिकार, 1 महिला की मौत

धमतरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे 30 में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी और ट्रैक्टर को ठोकर मार दी. हादसे में 1 महिला की मौत हो गई है. वहीं करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार, स्कूटी और ट्रैक्टर तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. मामला कुरुद के बिरेझर चौकी का है. 

जानकारी के अनुसार, जिले के कोरबोड़ गांव में तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. उछलकर डिवाइडर के दूसरी तरफ आ गई और ट्रैक्टर से जा भिड़ी. कार में एक परिवार जगदलपुर से रायपुर आ रहा था. मृतक की पेहचान संध्या देवगन के रूप में हुई है. घटना के बाद वाहनों को क्रेन के जरिए घटनास्थल से ले जाया जा रहा है. 

आसपास में भिड़ी दो बाइक 

दूसरी दुर्घटना सारंगढ़-भीलाईगढ़ जिले में सामने आई. दो बाइक के बीच आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. तेज रफ्तार में इग्नाइटर बाइक और पल्सर में टक्कर होने दोनों बाइक चालक सड़क किनारे जा गिरे. दोनों को गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रायगढ़ रोड की है. 

हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत 

बालोद जिले में भी फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. 

जानकारी के मुताबिक, बाइक और हवा दोनों ही वाहन डौंडीलोहरा से संबलपुर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच एक मस्जिद के बाद हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने फरार हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.