कपूरथला. कपूरथला स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में दो पक्षों में खूनी झड़प का मामला सामने आया है जो कि बहुत शर्मसार घटना है. जानकारी के अनुसार आज सुबह गुरुद्वारा साहिब में अरदास के समय दो पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवारों से हमला किया.
इस दौरान 3 से 4 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों पक्षों में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकार को लेकर तकरार हुई है. यह खूनी तकरार गुरु घर में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई.
इस दौरान झगड़े को रोकने के लिए बुजुर्ग महिला आगे आई जो संस्था की प्रधान बताई जा रही है, भी इस झड़प का शिकार हुई हैं. तनाव बढ़ता देख जब बुजुर्ग महिला रोक रही थी तो वह उस समय वह नीचे गिर गई जिसकी उक्त निहंग सिंहों ने कोई परवाह नहीं की.
बता दें कि निहंग सिंह जो गंभीर घायल हुआ उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया गया है और एक अन्य घायल शख्स को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि जो भी लोग इस घटना में शामिल है उन पर बनती कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ इस खूनी झड़प का मामला एस.जी.पी.सी. के ध्यान ला दिया गया है.
- RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, पार्टी में शामिल हुए मंगनी लाल मंडल को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
- अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निकला फर्जीः रात को प्रोटोकॉल अधिकारी का लोगो और हूटर बजाकर भर रहा था फर्राटा, सर्किट हाउस भी कराया था बुक, ऐसे खुला राज
- युवती की हत्या पर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, लगा रहे हैं इंसाफ की गुहार…
- Bigg Boss 18 Finale : फिनाले से 2 दिन पहले बंद हुआ Live Feed, देखें घरवालों की आखिरी तस्वीर …
- 1 सीट पर 14 ‘लड़ाके’: मिल्कीपुर सीट पर 14 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, आज होगी सभी के नामांकन पत्रों की जांच