कपूरथला. कपूरथला स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में दो पक्षों में खूनी झड़प का मामला सामने आया है जो कि बहुत शर्मसार घटना है. जानकारी के अनुसार आज सुबह गुरुद्वारा साहिब में अरदास के समय दो पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवारों से हमला किया.

इस दौरान 3 से 4 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों पक्षों में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकार को लेकर तकरार हुई है. यह खूनी तकरार गुरु घर में लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई.

Bloody clash at Kapurthala Gurdwara Sahib

इस दौरान झगड़े को रोकने के लिए बुजुर्ग महिला आगे आई जो संस्था की प्रधान बताई जा रही है, भी इस झड़प का शिकार हुई हैं. तनाव बढ़ता देख जब बुजुर्ग महिला रोक रही थी तो वह उस समय वह नीचे गिर गई जिसकी उक्त निहंग सिंहों ने कोई परवाह नहीं की.

बता दें कि निहंग सिंह जो गंभीर घायल हुआ उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया गया है और एक अन्य घायल शख्स को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि जो भी लोग इस घटना में शामिल है उन पर बनती कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ इस खूनी झड़प का मामला एस.जी.पी.सी. के ध्यान ला दिया गया है.

Bloody clash at Kapurthala Gurdwara Sahib