अभिषेक सेमर, तखतपुर। जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें लाठी और लोहे के रॉड से पीट-पीट कर अधेड़ व्यक्ति को आरोपियों ने अधमरा कर दिया. अस्पताल ले जाते समय अधेड़ की मौत हो गई. इस खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल नाबालिग लड़की के अलावा चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें : 05 April Horoscope: इस राशि के जातकों में धन की स्थिति हो सकती है मजबूत, जानिए आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा …

मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के भीमपुरी पंचायत का है. परिवार के दो पक्षों के बीच में जमीन का विवाद था, जो रात में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. एक पक्ष के लोगों ने रॉड-डंडे से 56 वर्षीय साधे लाल नवरंग पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई. उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.

घटना में दूसरे पक्ष की नाबालिग लड़की को भी गंभीर चोट आई है, जिसे घटना में घायल अन्य चार लोगों के साथ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. इसके साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.