रमेश सिन्हा, पिथौरा. महासमुंद जिले के सरायपाली में रथयात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए विवाद में बदमाश ने खूनी वारदात को अंजाम दिया. साथ ही झड़प में एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हालांकि वारदात के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि, रथयात्रा के दौरान भीड़-भाड़ होने की वजह से दो गुटों में धक्का-मुक्की हुई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों के बीच विवाद मारपीट तक जा पहुंचा, जिसके बाद गुस्से में आकर चाकूबाजी कर सरायपाली के वार्ड 15 का निवासी मृतक दुष्यंत चौहान की हत्या कर दी. साथ ही इस विवाद में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है.

वहीं मामले के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर देर रात तक मृतक के परिजनों और वार्डवासियों ने मुख्य सड़क को देर रात तक 4 घंटे चक्काजाम किया था. जिसके बाद सरायपाली पुलिस ने आरोपी युवक को रायगढ़ से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. मामले की जांच की जा रही है.

इन तीनों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पतासाजी के दौरान आरोपी को विग्नेश महापात्र के साथ बाइक से भागते देखा गया, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी गणेश जायसवाल ने पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया तथा योगेश जायसवाल एवं विग्नेश महापात्र द्वारा आरोपी को भगाने में सहयोग करना पाया गया. आरोपी गणेश जायसवाल से घटना में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने जब्त किया. योगेश जायसवाल एवं विग्नेश महापात्र द्वारा घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. आरोपी गणेश जायसवाल पिता तीरथराम जायसवाल सरायपाली, योगेश जायसवाल पिता तीरथराम जायसवाल सरायपाली एवं विग्नेश कुमार महापात्र पिता कन्हैया महापात्र खैरगढ़ी रायगढ को गिरफ्तार कर किया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक