कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में मकान की खरीद-फरोख्त के बाद कब्जे को लेकर पॉश कॉलोनी बलवंत नगर में देर रात खूनी संघर्ष हो गया। मकान मालिक का आरोप है कि घर का एक हिस्सा आंतरी थाने में पदस्थ एसआई ने खरीदा है। वहीं एसआई अपने हिस्से को छोड़कर उनके मकान पर कब्जा करने की फिराक में है। इसलिए 20 से 25 लोगों के साथ आकर जबरिया उनके मकान की दीवार तोड़ दी। रोकने पर घर में घुसकर मारा। वहीं एसआई की हरकत पर उन्होंने थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

एक के बाद एक 4 चौकीदार की हत्याः सभी का एक ही तरीके से मर्डर, समय भी एक, हत्यारा रात में आया और सो रहे चौकीदार के सिर पर वार कर मौत की नींद सुलाकर आराम से चलते बना, पुलिस ने स्कैच जारी किया, पढ़िए ये मर्डर मिस्ट्री

दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी बलवंत नगर निवासी आशीष शर्मा और उनके परिवार ने देर रात थाने पहुंचकर शिकायत करते हुए कहा कि आंतरी थाने में पदस्थ एसआई राधेश्याम शिवहरे उनके मकान पर कब्जा करने की कोशिश में है। घर का एक हिस्सा आंतरी थाने में पदस्थ एसआई ने खरीदा है। वहां पुलिस में होने का फायदा उठाकर देर रात 20 से 25 लोगों को लेकर उनके घर पर आया और उनकी बाउंड्री को तोड़ने की कोशिश की। जब उन्होंने रोका तो घर में घुसकर उनके परिवार के लोगो के साथ मारपीट कर दी। आशीष और उनकी पत्नी ममता का आरोप था कि पुलिस को घटना बताई। पुलिस की शर्त है दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज करेगी। इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की जांच के भारत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

सेक्स करने जिसे लड़की समझकर 2 हजार रुपए में बुलाया, वह निकला किन्नरः हत्या कर शव के दो टुकड़े किए, कमर से नीचे का भाग सड़क किनारे फेंका, ऊपर का हिस्सा पेटी में रखा

इधर ग्वालियर के पारस जी के बाड़े के पास दुकानदार और महिला ग्राहक के बीच हाई वोल्टेज हंगामा देखने को मिला। दुकानदार पर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए महिला ने दुकान में रखे सामान को लात से मारकर गिरा दिया। वहीं कुछ सामान को सड़क पर फेंक दिया।

आयुष डॉक्टर सीमा चौधरी का करनामाः 3 महीने की गर्भवती का बिना सोनोग्राफी रिपोर्ट पढ़े अंग्रेजी दवाइयों से किया इलाज, तबीयत बिगड़ने पर बच्चा गिराने की दवाई दी, अब कभी मां नहीं बन पाएगी महिला

मिली जानकारी के मुताबिक पैसे के लेनदेन को लेकर दुकानदार टाउरामचंद्र गिदवानी ने महिला से बदतमीजी कर दी थी। इसके बाद महिला तमतमा गई और दोनों के बीच सड़क पर ही हाथापाई शुरू हो गई। गुस्साई महिला ग्राहक ने दुकान का रखा हुआ सामान लात मार कर गिरा दिया। बीच सड़क पर दुकानदार और ग्राहक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग बस ड्रामे का लुफ्त उठाते हुए चलते बने।

गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौतः शरीर पर दाने और खांसी होने पर परिजन डॉक्टर के क्लीनिक ले गए थे, इंजेक्शन लगाते ही तड़पने लगा और थोड़ी देर बाद हो गया शांत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus