दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर में एक के बाद एक 4 चौकीदार की हत्या ( 4 watchmen murder in Sagar) कर दी गई है। सिरफिरा हत्यारा सभी चौकीदारों को मारने के लिए एक ही पैटर्न का इस्तेमाल किया। समय भी एक ही चुना। सिरफिरा हत्यारे ने सभी चौकीदारों को रात 12 से लेकर तड़के सुबह 3 बजे के बीच मारा है। हत्यारा रात में आता और सो रहे चौकीदार के सिर पर वार कर मौत की नींद सुलाकर आराम से चलते बना। सागर पुलिस के लिए चौकीदारों के हुए मर्डर का खुलासा करने में तंत्र के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है क्योंकि एक के बाद एक 4 चौकीदार अपराधियों ने ठिकाने लगा दिया। वहीं पुलिस को हत्यारे का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस बस एक संदिग्ध स्कैच आजतक जारी कर पाई है। लिहाजा पुलिस ने हत्यारों की गुत्थी सुलझाने के लिए अब आम लोगों से मदद मांगी है।
मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि पूरी घटना हमारे संज्ञान में आई है। पुलिस अधीक्षक से भी मैंने बातचीत की है। रात्रि गश्त पुलिस और चौकीदार सभी को अलर्ट किया गया है। CCTV निकाले जा रहे हैं। जल्द निष्कर्ष निकलेगा। प्रथम दृश्टया में एक ही आदमी सभी हत्या के पीछे हैं।
सागर पुलिस के लिए चौकीदारों के हुए मर्डर का खुलासा करने में तंत्र के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है क्योंकि एक के बाद एक 4 चौकीदार अपराधियों के द्वारा ठिकाने लगा दिया है। वहीं 4 चौकीदारों की हत्या के बाद भी पुलिस तंत्र को कोई ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा है कि पुलिस अपराधी को दबोच सके। लिहाजा पुलिस ने अब आम लोगों से ही मदद की गुहार लगाई है। सागर एसपी तरुण नायक (Sagar SP Tarun Nayak) ने आम लोगो से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा किसी को किसी प्रकार इसमें कोई जानकारी हो तो पुलिस के साथ शेयर करें। नाम और नंबर गोपनीय रखा जाएगा। रात में अगर किसी को इस प्रकार से पता चलता है कि कोई व्यक्ति ऐसे घूम रहा है बिना किसी काम के तो पुलिस को सूचना दे जिससे आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल सकें।
पिछले 72 घंटे में दो चौकीदारों की हत्या
बता दे किसागर में पिछले 72 घंटे में दो चौकीदारों की हत्या हो चुकी है। वहीं चार महीने में 4 चौकीदारों के साथ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें 28 अगस्त को केंट में और आज 30 अगस्त को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में की गई। वहीं 2 मई को मकरोनिया थाना क्षेत्र मैं भी एक चौकीदार की हत्य़ा की गई थी। इन चारों मामलों में पुलिस को आरोपियों की तलाश है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है की हो सकता है कि चारों मामलो में अपराधियों के तार एक दूसरे से जुड़े हो
Scrub Typhus Virus in Madhya Pradesh: MP के 4 जिलों में स्क्रब टाइफस वायरस के 32 मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें लक्षण और बचाव
सभी हत्या रात 12 बजे से सुबह के 3 बजे के बीच
इन चारों घटनाओं को जोड़कर इसलिए देखा जा रहा है। इनमे चौकीदारों को ठिकाने लगाने का एक ही तरीका अपनाया गया है। यानी कि तीनों चौकीदारों के सिर पर ही हमला हुआ है। जिससे उनकी जान गई है। सोते समय रात में 12 बजे से 3 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि अपराधी जब किसी घटना को अंजाम देता है तो अपने साथ में कोई भी ऐसी चीज साथ में नहीं लिए रहता। इससे किसी को उस पर शक हो, लेकिन वह आस-पास मौजूद लाठी, पत्थर जैसी किसी चीज से उठाकर हमला कर देता है। मकरोनिया में रेलवे ओवरब्रिज के चौकीदार उत्तम रजक के सिर पर डंडे से हमला किया गया था। आरोपी फरार है करीब 4 महीने होने को है लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
मारने के बाद चौकीदार का मोबाइल ले गया फिर दूसरे की हत्या कर उसके पास छोड़ दिया
कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में कारखाने की चौकीदारी करने वाले कल्याण लोधी के सिर पर हथौड़ा से हमला कर मौंत की नींद सुला दी गई थी। अब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज परिसर मैं चौकीदार शंभू दयाल शर्मा के सिर को भी पत्थर से कुचला गया। वही भैंसा और कॉलेज परिसर में हुए इस मामले को जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि कल्याण लोधी का जो मोबाइल मौके से गायब हुआ था वह शंभू दयाल की बॉडी के पास से बरामद किया गया है। शंभू दयाल का मोबाइल गायब बताया जा रहा है। अगर आरोपी को जल्द नहीं पकड़ा गया तो फिर किसी घटना को अंजाम दे सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक