Bloomberg Billionaires List 2024: Elon Musk अब दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन नहीं रहे. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस उन्हें पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क की नेटवर्थ घटी है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस की नेटवर्थ अब 200 अरब डॉलर (करीब 16.58 लाख करोड़ रुपये) है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 198 अरब डॉलर (करीब 16.41 लाख करोड़ रुपये) है. लुईस वुइटन मोएट हेनेसी (एलवीएमएच) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट 197 अरब डॉलर (16.33 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
भारत का कोई भी अरबपति शीर्ष दस में नहीं है
इस सूची में शीर्ष दस में कोई भी भारतीय अरबपति शामिल नहीं है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 115 अरब डॉलर (करीब 9.53 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ 11वें स्थान पर हैं. वहीं गौतम अडानी लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 104 अरब डॉलर (8.62 लाख करोड़ रुपए) है.
इस साल अब तक टेस्ला के शेयरों में 24% से अधिक की गिरावट आई है
मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में इस साल अब तक 24% से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. 1 जनवरी को यह 248.42 डॉलर पर था, जो अब घटकर 188.14 डॉलर (5 मार्च) पर आ गया है. स्टॉक की कीमतें गिरने से मस्क की नेटवर्थ में गिरावट आई है. वहीं, अमेज़न के शेयरों में इस साल अब तक 18% की बढ़ोतरी देखी गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक