Blue Diamond Auction: आपने कोहिनूर हीरे के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन आज हम आपको एक बेशकीमती हीरे के बारे में बताएंगे, जो एक अंगूठी में जड़ा है. अंगूठी में लगे हीरे का नाम ‘ब्लू रॉयल’ है, जो अब तक खोजे गए सबसे दुर्लभ हीरो में से एक है.
इसे स्विट्जरलैंड में दुर्लभ रत्नों की क्रिस्टी की बिक्री में नीलाम किया जाएगा. ब्लू रॉयल हीरे से जड़ी इस अंगूठी की नीलामी स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित क्रिस्टी नीलामी घर में 7 नवंबर को होगी. इसकी नीलामी 416 करोड़ रुपये तक हो सकती है. इस दुर्लभ हीरे का रंग नीला और आकार बेहद खास है. “ब्लू रॉयल हीरे का आकार काफी अलग है, जो इसे दुर्लभ बनाता है. इसके बारे में आयोजकों ने बताया है कि 17.6 कैरेट का यह हीरा बेहद खूबसूरत है, इसलिए इसे खरीदने में कई लोगों की दिलचस्पी है. बता दें कि क्रिस्टी नें 2016 में 14.6 कैरेट का ओपेनहाइमर हीरा 474 करोड़ रुपये से अधिक में बेचा था.
नीलामी में इन खास चीजों को भी किया जाएगा पेश (Blue Diamond Auction)
जानकारी के मुताबिक, यह नीलामी 16 नवंबर तक ऑनलाइन चलेगी. इसमें ब्लू रॉयल के अलावा मोतियों का एक हार भी पेश किया जाएगा. यह हार 1953 की फिल्म ‘रोमन हॉलिडे’ में फैशन आइकन ऑड्रे हेपबर्न ने पहना था. इसकी शुरुआती कीमत 16.65 लाख से 24.97 लाख रुपये तक रखी गई है. इसके अलावा कलाई में पहनने वाली एक रोलेक्स घड़ी को भी पेश किया जाएगा, जिसे 1979 में आई फिल्म ‘एपोकैलिप्स नाउ’ में मार्लन ब्रैंडो ने पहना था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक