शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की शिक्षा से जुड़े सरकारी तंत्र को सुधारने स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। विभाग द्वारा नवनियुक्त 15 हजार शिक्षकों को आधारभूत प्रशिक्षण दिलाया गया। इसके साथ ही अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय के 5 हजार शिक्षकों को विषयगत प्रशिक्षण दिलाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही स्कूल शिक्षा को बेहतर के लिए नई नीति पर अमल भी होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश में बताया गया कि जल्द ही सभी कक्षाओं में अध्ययन के लिए वीडियो सिस्टम का भी उपयोग किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में कक्षा 8वीं के विद्यार्थी आते हैं, उनकी दक्षता कक्षा के अनुरूप करने के लिये विशेष कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों को हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषय में विशेष प्रशिक्षण दिलाए जाने की व्यवस्था की गई है।

मंत्री ने अफसरों को दी चेतावनी: किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, दिए ये अहम निर्देश

शिक्षकों और छात्रों के लिए रहेगी ये व्यवस्था

इस प्रशिक्षण से ड्रापआउट रेट कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिये हिंदी, अंग्रेजी वल गणित विषय की विद्यार्थी कार्य पुस्तिका और शिक्षकों के लिए शिक्षक कार्यपुस्तिका उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न विषयों के टिप्स एंड ट्रिक्स वीडियोज् दिखाए जाने की व्यवस्था भी की गई है।

रेमेडियल मॉड्यूल तैयार

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षणिक स्तर के सुधार के लिए त्रैमासिक परीक्षा के ग्रेडिंग के आधार पर कमजोर छात्रों को चिन्हित किए जाने की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। स्कूलों में असेसमेंट सेल द्वारा रेमेडियल मॉड्यूल तैयार किया गया है। विद्यालय में रेमेडियल कक्षाएं संचालित करने के लिये राज्य स्तर से दिशा-निर्देश भी प्रसारित किये गये हैं। कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों में लर्निंग गेप पता करने के लिये स्टेट असेसमेंट सेल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के लगभग एक हजार से अधिक हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में एक लाख से ज्यादा छात्रों का निदानात्म्क आंकलन भी आयोजित किया गया।

25 रुपए में भूमिपूजन: मुस्लिम पार्षद की अनोखी पहल, पंडित ने भी नहीं ली दक्षिणा, लाखों की लागत से होना है निर्माण कार्य

विभिन्न विषयों के वीडियो पोर्टल में उपलब्ध

स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों के अकादमिक दृष्टि से और सुधार के लिये एक प्लेटफार्म विमर्श पोर्टल तैयार किया गया है। पोर्टल के जरिए ऑनलाइन पठन-पाठन के विभिन्न विषयों के वीडियो उपलब्ध कराये गए हैं। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा में मेरिट वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं, विगत वर्ष के प्रश्न पत्र और मॉडल उत्तर पोर्टल पर उपलब्ध कराये गए हैं। इसी पोर्टल पर कम्युनिटी शिक्षक अपने द्वारा किए गए नवाचार को साझा कर सकते हैं और अध्यापन में आने वाली समस्याओं को चिन्हित कर विशेषज्ञ शिक्षकों से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H