Navneet Rana on Asaduddin Owaisi: मुंबई नगर निगम चुनाव यानी बीएमसी चुनाव (BMC elections) में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। बीएमसी चुनाव (BMC elections) में विकास का मुद्दा अब धर्मों के ध्रुवीकरण पर आकर अटक गया है और मुबंई में अब ‘आई लव महादेव’ या ‘आई लव मोहम्मद’ जैसे खब्द सुनने को मिल रहे हैं। बीएमसी चुनाव में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी नेता नवनीत राणा के बीच भी तीखी जुबानी जंग जारी है। ये जंग विकास के मुद्दों को लेकर नहीं बल्कि बच्चे पैदा करने को लेकर है।

AIMIM प्रमुख के जवाब पर निशाना साधते हुए नवनीत राणा ने कहा कि लोकतंत्र बदल रहा है। ओवैसी को इसपर बोलना चाहिए। अगर आपको इस देश में रहना है, तो आपको संविधान का सम्मान करना चाहिए। इतना ही नहीं, नवनीत राणा ने ओवैसी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग तक रख दी। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। वहां जाकर वह 10 नहीं, 20 बच्चे पैदा करें।

नवनीत राणा ने आगे कहा कि ओवैसी, हम जानते हैं आपके दिमाग में क्या चल रहा है। डेमोक्रेसी पर बोलो. आप संसद के सदस्य हैं। आप संविधान का सम्मान नहीं करते। आप भारत माता की जय नहीं कहते. आप वंदे मातरम् नहीं कहते, तो आप इस देश में क्या मानते हैं?वहीं, नवनीत राणा ने चुनाव आयोग के सामने डिमांड रख दी कि ओवैसी की पार्टी AIMIM की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए और उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए।

कहां से हुई दोनों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत

दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग की शुरुआत नवनीत राणा की ओर से हिंदुओं से चार-चार बच्चे पैदा करने की अपील से शुरू हुई थी। बीएमसी चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी की फायर ब्रांड नेता नवनीत राणा ने हिंदुओं से चार-चार बच्चे पैदा करने की बात कही थी। जिसके बाद से सियासी कोहराम मच गया था।. नवनीत राणा ने कुछ समय पहले ही साफ तौर पर यह बयान दिया था कि उन्होंने किसी मौलवी को बोलते सुना था कि वह 19 बच्चों में भी खुश नहीं हैं। अगर भारत को बचाना है तो हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे तो करने ही चाहिए।

इसपर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया था। महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव में प्रचार करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार, 4 जनवरी को अमरावती में नवनीत राणा के बयान पर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था “चार नहीं आप आठ बच्चे करो, हमें क्या?” ओवैसी के बयान पर अब नवनीत राणा ने फिर से बयान दिया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m