मुंबई. बीएमसी ने बॉलीवुड एक्टर Suniel Shetty की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. कोरोना केस के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए घर सील किया गया है. दरअसल, मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट में कई लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद बीएमसी ने अपार्टमेंट सील कर अपनी कार्रवाई की है. खुशी की बात ये है कि एक्टर और उनके घरवाले बिल्कुल सुरक्षित हैं.

पृथ्वी अपार्टमेंट में 30 माले और 120 फ्लैट्स हैं. वहीं, इसमें कई लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी बीएमसी असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने दी है. ‘बीएमसी ने साउथ मुंबई में अल्टामाउंट रोड पर स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट बिल्डिंग को सील कर दिया है. जहां कुछ लोग COVID 19 पॉजिटिव मिले हैं. इसी बिल्डिंग में सुनील शेट्टी भी रहते हैं. हालांकि, इस दौरान सुनील शेट्टी और उनके परिवार के मुंबई से बाहर होने की पुष्टि की गई हैं.’

इसे भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने की भगवान जगन्नाथ की आरती, हाथी को खिलाया केला

बता दें कि Suniel Shetty हाल ही में डांस रियलिटी शो Dance Deewane 3 में जैकी श्रॉफ संग शिरकत करते नजर आए थें. इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती की. साथ ही डांस का तड़का लगाकर लोगों को एंटरटेन करते देखे गए इसके अलावा एक्टर को डांस शो Super Dancer Chapter 4 में भी शिल्पा शेट्टी संग रोमांस फरमाते देखा गया था.

इसे भी पढ़ें- रथ यात्रा का शुभारंभ : पुरी में श्रद्धालुओं के बिना किया गया आयोजन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मुंबई के नियमों के मुताबिक, ‘अगर किसी भी बिल्डिंग में 5 या उससे अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो उसे माइक्रो कंटेन्टमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया जाता है. वहीं, किसी बिल्डिंग में 5 से कम केस हैं तो सिर्फ फ्लोर को सीज किया जाता है.’ इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर भी जल्द ही दस्तक दे सकती है.