रायपुर. मुख्यमंत्री ने बीएमडब्ल्यू कार हादसे को गंभीरता से लिया. उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील है. साथ ही अधिकारियों को वाहनों की तेज और अनियंत्रित रफ्तार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये है.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीती रात राजधानी रायपुर के महोबा बाजार में बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने पर कई दोपहिया चालकों और दोपहिया सवारों के घायल होने की घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और पुलिस को दोषी व्यक्तियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
डॉ. सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज रफ्तार वाहनों के कारण हो रहे सड़क हादसों पर गहरी चिन्ता प्रकट की है. उन्होंने इन हादसों को देखते हुए वाहन चालकों सहित सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.
रमन सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों और विशेष रूप से यातायात पुलिस को वाहनों की तेज और अनियंत्रित रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि दोपहिया चालकों को हेलमेट जरूर पहनना चाहिए. प्रदेश में हेलमेट को लेकर चलाए गए जागरूकता अभियान के निश्चित रूप से काफी सकारात्मक परिणाम मिले है. डॉ. सिंह ने कहा इससे सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी आई है, लेकिन इस दिशा में सभी लोगों को लगातार जागरूक रहने की जरूरत है. प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है. इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का सबको गंभीरता से पालन करना चाहिए.
गौरतलब है बीती रात रायपुर में बेकाबू बीएमडब्लू कार ने दर्जन भर गाड़ियों को कुचल दिया. जिसमें कई लोगो को गंभीर चोटें भी आयी है. घटना महोबा ओवर ब्रिज की है. जहां देर रात रईसजादों ने रफ्तार का ये दर्दनाक खेल खेला. इस घटना में घायल 10 लोगों में 5 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.