रायपुर। सत्र 2021-2022 के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन के लिए अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है. 20 अक्टूबर को लेट फीस के साथ अंतिम अवसर दिया था. लेकिन रात 12 बजे वह भी समाप्त हो चुका है. 10 वीं में 3,80,000 परीक्षार्थियों ने और 12 वीं में 2,91,000 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है. इस बार पिछले साल की तुलना में 10वीं में कम परिक्षार्थियों ने और 12वीं में ज्यादा परिक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है. पिछले साल कक्षा दसवीं में 4,67,261 विद्यार्थी पंजीकृत थे और कक्षा 12वीं में लगभग 2,76,000 थे.

लेट शुल्क के साथ 20 अक्टूबर तक दिया गया था अंतिम अवसर

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के आवेदन के लिए विलंब शुल्क के साथ 20 अक्टूबर रात 12बजे तक अंतिम अवसर अब समाप्त हो गया है शिक्षा सत्र 2021-22 में इस साल 10वीं में आवेदन कब हुआ है तो वहीं 12 वीं में संख्या बढ़ी है.

वहीं कम संख्या में आवेदन को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई प्रभावित हुई है. कई विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए थे. जिसके कारण कक्षा 10वीं में विद्यार्थियों की संख्या कम रही. वहीं कक्षा 12वीं के लिए आवेदन पिछले साल की तुलना में कम है.