योगेश यादव,जशपुर. शिक्षा के मंदिर में एक बार फिर शर्मनाक घटना देखने को मिली है, जहां स्कूल के ​प्रिंसिपल ने छात्रा को बोर्ड एक्जाम पास कराने का लालच देकर उसकी आबरू का सौदा करना चहता था. इसी नीयत के साथ प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी की लेकिन इसके बाद छात्रा ने बड़ी ही बहादुरी के साथ प्रिंसिपल के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इतना ही नहीं इस बहादुर छात्रा ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है.

अच्छे अंक दिलाने का झांसा देकर छात्र से की छेड़छाड़

पूर्व बीईओ व कन्या हाईस्कूल बगीचा के प्रिंसिपल अमृत राम निकुंज द्वारा एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने का झांसा देकर प्राचार्य निकुंज ने छात्रा के घर जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है साथ ही उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज की गई है.

प्रिंसिपल सहित एक व्याख्याता की भी थी छात्रा पर बुरी नजर

गौरतलब है कि छात्रा पर प्रिंसिपल की बुरी नजर पहले से थी, जिसके लिए व्याख्याता पंचायत भुनेश्वर अल्फा द्वारा लगातार छात्रा को मनाने का प्रयास किया जाने लगा. मौका देखकर प्रिंसीपल छात्रा के घर जा पंहुचा और उसने जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया. प्रिंसिपल के द्वारा छात्रा से पूछा गया परीक्षा में कोई परेशानी तो नही. इस पर छात्रा ने अंग्रेजी में तैयारी न होने की बात कही. इसके बाद प्रिंसिपल ने छात्रा के गाल को छुआ और उसके साथ छेड़छाड़ की.

छात्रा ने दी महिला शिक्षिका को जानकारी

बाद में इस बात की जानकारी पीड़ित छात्रा ने हाईस्कूल की महिला शिक्षकों को बताया. जिस पर महिला शिक्षक ने छात्रा को मामले जानकारी सखी सेंटर पर देने की बात कही.

और भी छात्राये हो चुकी है इस घटना का शिकार

पीड़ित छात्रा ने बताया कि उस पर लंबे समय से दोनों शिक्षकों के द्वारा गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन मैने साफ कह दिया कि मैं फेल हो जाऊंगी पर गलत काम नही करूंगी. पीड़ित ने दबी जुबान से यहां तक बताया कि और भी छात्राओं के साथ इस प्रकार पहले भी इनके द्वारा घटना की जा चुकी है.

पीड़ित पक्ष को दिया पैसे देने का लालच

घटना के बाद प्रिंसिपल की ओर से 6 मार्च को हुई इस घटना पर पर्दा डालने के लिए 5000 रु की राशि पीड़ित पक्ष को देने की बात भी कही गई. जिस पर पीड़ित के परिजन भड़क गए और कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे.

दोषियो के खिलाफ मामला दर्ज और हुई ये कार्रवाई

वही मामले प्रकाश में आने के बाद व्याख्याता पंचायत भुनेश्वर अल्फा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है साथ ही प्राचार्य अमृतराम निकुंज के निलम्बन के लिए कलेक्टर ने आयुक्त को प्रस्ताव भेज दिया है. दोनो शिक्षकों के खिलाफ बगीचा थाने में धारा- 454,354, 354क 1(1)(2) IPC के तहत FIR भी कर दी गयी है.