सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। पढ़ने से नींद आती है तो कैसे करें पढ़ाई?, साल भर पढ़ाई नहीं की है, तो पास होने के लिए कोई शॉर्टकट है क्या?, परीक्षा के डर से नींद नहीं आ रही है?, पढ़ने से याद नहीं हो रहा है?, प्रश्न पत्र मिल जाएगा क्या?… ये चंद ऐसे सवाल हैं, जो माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी हेल्प लाइन नंबर में बच्चे पूछ रहे हैं. यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव : महापौर-अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को मिले रिकार्ड तोड़ वोट, 55 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने जताया पार्टी प्रत्याशियों पर भरोसा…

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक परीक्षाओं से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए टोल फ्री नम्बर 180-0233-4363 शुरू किया है. 15 फरवरी से हेल्प लाइन नंबर पर अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र जैसे अलग-अलग विषयों पर किए जा रहे सवालों का समाधान किया जा रहा है. केवल विषय की ही बात नहीं है, बच्चे, उनके अभिभावक, यहां तक शिक्षक भी विषय और विषय से इतर पढ़ाई से जुड़े अन्य सवाल भी कर सकते हैं.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक हेल्पलाईन के जरिए हेल्प ले सकते हैं. विषय विशेषज्ञों के अलावा मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक, मण्डल के अधिकारी सप्ताह के सातों दिन कार्यालयीन समय में हेल्प लाइन के जरिए समस्याओं-जिज्ञासाओं को दूर कर रहे हैं.