सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. हाल ही छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे जारी हुए हैं. नतीजे से कई छात्रों के सपनों को चार चांद लगे तो कइयों के सपने चकनाचूर भी हुए. जिनके सपने टूटे उनके पास एक नहीं, दो नहीं बल्कि पास होने के 4-4 मौके हैं. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल फेल हुए छात्रों को खुश होने का सुनहरा मौका दे रहा है. फेल हुए छात्र फिर से परीक्षा देकर नतीजों को अपनी मेहनत से बदल सकते हैं.

बता दें कि, बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थी हताश ना हो. अवसर परीक्षा फेल विद्यार्थियों को पास होने का अवसर दे रहा है. अवसर परीक्षा के माध्यम से छात्रों को 4 मौका मिलेगा. छात्र इन मौकों का फायदा उठाकर पास हो सकते हैं.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के वी के गोयल ने बताया, जैसे दो विषय में फेल विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में पास होने के लिए होता है. वैसे फेल विद्यार्थियों के लिए अवसर परीक्षा है. चार बार पास होने के लिए मौक़ा दिया जाता है. 12वीं में 3,23,625 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 20% विद्यार्थी फ़ेल हुए थे. वहीं कक्षा दसवीं में 3,30,681 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 25% विद्यार्थी फ़ेल हुए हैं. अब तक तीन विद्यार्थियों ने फेल होने की वजह से मौत को गले लगाया है.