Boat ने भारत ने में नया पोर्टेबल स्पीकर Stone 352 Pro लॉन्च किया है. यह कंपनी की स्टोन सीरीज में आने वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स में नया एडिशन है. स्पीकर को कंपनी ने खासतौर पर छोटी पार्टी, ग्रुप पार्टी आदि के लिए डिजाइन किया है. यह वजन में हल्का है और साइज में भी कॉम्पेक्ट है. इसमें बोट की सिग्नेचर साउंड मिलती है जो कि बैलेंस्ड ऑडियो और डीप बेस देने का दावा करती है. पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में RGB लाइट्स भी दी गई हैं, यानी पार्टी के समय यह एक उपयोगी ऑडियो डिवाइस बन जाता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में.

boAt Stone 352 Pro कीमत और उपलब्धता

बोट ने Stone 352 Pro स्पीकर को तीन कलर ऑप्शन- रेजिंग ब्लैक, ग्रेवी ग्रे और वाइबिंग ब्लू कलर में पेश किया है. इसकी कीमत 1,999 रुपए है, जिसे बोट की ऑफिशियल साइट समेत Amazon.in से खरीदा जा सकता है.

Boat Stone 352 Pro के स्पेसिफिकेशन

बोट के इस स्पीकर को आप एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है. इसे चार्ज करने के लिए आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया जा रहा है. Boat Stone 352 Pro में आपको बोट सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी दी जा रही है. साथ ही इसमें आपको 14W RMS आउटपुट दिया जा रहा है. कंपनी इस स्पीकर को लेकर ये भी दावा कर रही है कि ये स्पीकर आपको बैलेंस्ड ऑडियो, डीप बेस के साथ ही रिच साउंड एक्सपीरियंस भी दे सकता है. इस कॉम्पैक्ट स्पीकर का वजन मात्र 600 ग्राम है. इस स्पीकर की सबसे खास बात है कि इसमें आपको RGB लाइट्स का सपोर्ट दिया जा रहा है, जो आपको पार्टी का एक्सपीरियंस दे सकती है.

इस स्पीकर को आप ब्लूटूथ के सपोर्ट से कनेक्ट कर सकते है. इस स्पीकर में आपको IPX5 रेटिंग दी गई है, जो आपके स्पीकर को पानी से बचाने के लिए काम आती है. इस स्पीकर का उपयोग आप आउटडोर एक्टिवीज में भी कर सकते है.