चंद्रकांत/बक्सर: प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफर किसी चुनौती से कम नहीं है. ट्रेन हो या बस हर जगह भीड़ का आलम है और टिकट मिलना भी मुश्किल है, लेकिन कुछ युवाओं ने इस परेशानी का अनोखा हल निकाल लिया है. गंगा नदी के रास्ते नाव से कुंभ के लिए रवाना हो गए, उनकी इस अनोखी यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अब बक्सर से प्रयागराज जाने के लिए जल मार्ग से भी सेवाएं शुरू कर दी गई है. 

नए विकल्प को दिया जन्म 

रामरेखा घाट के नाविकों ने बताया कि वह तमाम सुरक्षा इंतजामों के साथ श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचा रहे हैं, अब तक 2 नान के द्वारा श्रद्धालु वहां जाकर सफलतापूर्वक वापसी कर चुके हैं. दरअसल, कुंभ में स्नान करने की आस्था हर किसी के मन में होती है, लेकिन वहां पहुंचने का संघर्ष कभी-कभी इस श्रद्धा की परीक्षा ले लेता है. बक्सर से कुंभ जाने के लिए यात्री ट्रेन और निजी वाहनों का सहारा लेते हैं, लेकिन जब कोई भी साधन उपलब्ध नहीं हुआ, तो कुछ लोगों ने गंगा के रास्ते नाव से जाने की सोची. इसी सोच ने एक नए विकल्प को जन्म दिया.

सुरक्षा के होंगे इंतजाम

स्थानीय नाविक दोखसन चौधरी ने बताया कि यहां से प्रति व्यक्ति 2500 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है. एक नाव पर 10 से 15 व्यक्ति सवार हो सकते हैं, जिनके लिए लाइफ जैकेट की भी व्यवस्था होगी. नाविक आनंद कुमार चौधरी ने बताया कि दिन में 12 घंटे तक नौका परिचालन होगा. रात्रि में विश्राम करना होगा. यात्रा लगभग 5 दिनों में पूरी की जाएगी. नाविक जयप्रकाश ने बताया कि नाव से वह महाकुंभ तक ले जाएंगे. लाइफ जैकेट के साथ सुरक्षा के तमाम इंतजाम रहेंगे. उन्होंने बताया कि नाव पर 10 लोगों के ही बैठने की व्यवस्था है, ऐसे में किराया बढ़ भी सकता है.

स्वस्थ लोग कर सकते हैं जल यात्रा  

गंगा आरती पुजारी कपिल मुनि पांडेय ने बताया कि मकर संक्रांति से शुरू हुआ महाकुंभ फाल्गुन शिवरात्रि तक जारी रहेगा, ऐसे में 26 फरवरी तक लोग यहां से जाएंगे. उन्होंने कहा कि नाव से यात्रा करने में जाम से निजात मिलेगी. साथ ही प्रदूषण से भी राहत होगी. इसके अतिरिक्त श्रद्धालु बनारस तथा अन्य घाटों का भी दर्शन करते हुए जाएंगे. हालांकि स्वस्थ व्यक्ति ही नाव से यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें नाव में बैठकर यात्रा करनी होगी.

‘कुंभ स्नान जरूर करना चाहिए’

कुंभ स्नान कर लौटे प्रेम कुमार जायसवाल ने बताया कि 2 दिन पूर्व वह ट्रेन के माध्यम से महाकुंभ स्थान के लिए गए हुए थे. यह यात्रा बेहद कष्टकारी थी, ऐसे में जल मार्ग सड़क एवं रेल मार्ग से काफी अच्छा है. हालांकि ऐसे लोग ही जल मार्ग से यात्रा करें, जो शारीरिक रूप से फिट हो. भाजपा कार्यकर्ता संजय कुमार राय ने बताया कि यह बहुत अच्छी व्यवस्था है. जाम से बचने के लिए इससे अच्छा मार्ग और कोई हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि सबको कुंभ स्नान जरूर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं ने दिया रेलवे DRM को जवाब, वीडियो हुआ वायरल