अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। जिले के बड्डी थाना क्षेत्र के कझाव गांव में एक खेत से बुजुर्ग मजदूर का शव बरामद होने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान धर्मनाथ राम के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जानकारी के अनुसार धर्मनाथ राम रविवार को घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। जब परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की, तो घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में उनका शव पड़ा मिला। शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। अचानक हुई इस घटना से कझाव गांव में शोक और दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें- आला राय के हत्यारों की हुई पहचान, राज्य से बाहर भाग चुके हैं आरोपी, पुलिस बोली जल्द होगी गिरफ्तारी