लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने शनिवार को फिरोजपुर रोड पर संचालित हो रहे ओमेक्स प्लाजा स्पा सेंटर पर रेड की। मॉल में बने ब्लू लोट्स स्पा सेंटर में पुलिस ने रेड डालकर स्पा की आड़ हो रहे देह व्यापार का पदईाफाश किया। पुलिस को कई बार मॉल में घूमने आए लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं, जिस कारण पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू के आदेशों पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस अधिकारियों ने स्पा सेंटर का रिकॉर्ड भी खंगाला।
बंद कमरे में लगती थी जिस्म की बोली
इस स्पा सेंटर के काउंटर पर मैनेजर एंट्री के 1500 हजार रुपए लेता था, जिसके बाद बंद कमरे में महिलाओं के जिस्म की बोली लगती थी। बताया जा रहा है कि 1500 से 3 हजार तक युवतियां ग्राहकों से जिस्मफरोशी के पैसे लेती थीं। इस जिस्मफरोशी को ये लोग एक्सट्रा सर्विस कहकर ग्राहकों से पैसे एैठतें थे।
पुलिस देखते ही कई युवक हुए फरार
पुलिस ने जब मॉल में रेड की तो अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कई युवक तो अभी स्पा सेंटर में जाने की तैयारी में ही थे कि छापामारी के कारण पहले ही बाहर से फरार हो गए। रोजाना जो ग्राहक आते हैं, उनके आईडी प्रूफ व अन्य दस्तावेज पुलिस ने चेक किए। पुलिस ने स्पा के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटनास्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी पुलिस अधिकारियों ने मौके पर बुलाया।
यह खबरें भी पढ़ें
- फर्जी हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर मौके से फरार
- रेडक्रास सोसायटी के जिला प्रबंध समिति का गठन, सर्वसम्मति से चेयरमैन चुने गए अरविंद शुक्ला
- MP उपचुनाव में 50-50 का रहा मुकाबला: बुधनी पर बीजेपी का कब्जा तो विजयपुर में कांग्रेस की हुई विजय, बुधनी में जीत का अंतर हुआ कम, विजयपुर में गुटबाजी और दबंगई ने बिगाड़ा खेल
- झारखंड चुनाव परिणाम: छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी और विजय शर्मा का स्ट्राइक रेट रहा 80 फीसदी, जानिए किन-किन सीटों पर मिली जीत
- ‘नीतीश का जीतना चिंता की बात’, उपचुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, EVM को लेकर कही ये बात