![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने शनिवार को फिरोजपुर रोड पर संचालित हो रहे ओमेक्स प्लाजा स्पा सेंटर पर रेड की। मॉल में बने ब्लू लोट्स स्पा सेंटर में पुलिस ने रेड डालकर स्पा की आड़ हो रहे देह व्यापार का पदईाफाश किया। पुलिस को कई बार मॉल में घूमने आए लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं, जिस कारण पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू के आदेशों पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस अधिकारियों ने स्पा सेंटर का रिकॉर्ड भी खंगाला।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/03/spa-1.jpg)
बंद कमरे में लगती थी जिस्म की बोली
इस स्पा सेंटर के काउंटर पर मैनेजर एंट्री के 1500 हजार रुपए लेता था, जिसके बाद बंद कमरे में महिलाओं के जिस्म की बोली लगती थी। बताया जा रहा है कि 1500 से 3 हजार तक युवतियां ग्राहकों से जिस्मफरोशी के पैसे लेती थीं। इस जिस्मफरोशी को ये लोग एक्सट्रा सर्विस कहकर ग्राहकों से पैसे एैठतें थे।
पुलिस देखते ही कई युवक हुए फरार
पुलिस ने जब मॉल में रेड की तो अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कई युवक तो अभी स्पा सेंटर में जाने की तैयारी में ही थे कि छापामारी के कारण पहले ही बाहर से फरार हो गए। रोजाना जो ग्राहक आते हैं, उनके आईडी प्रूफ व अन्य दस्तावेज पुलिस ने चेक किए। पुलिस ने स्पा के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटनास्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी पुलिस अधिकारियों ने मौके पर बुलाया।
यह खबरें भी पढ़ें
- Transfer Braking: मध्य प्रदेश में 31 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला, देखें लिस्ट
- चुनाव ड्यूटी में प्रधान पाठक को शराब के नशे में रहना पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया निलंबित
- PM मोदी के US दौरे के बीच बड़ी खबर, 16-17 फरवरी को अमेरिका से भारत पहुंचेगा अप्रवासियों का दूसरा जत्था
- प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: गोदाम में छापा मारकर जब्त की 1700 बोरी यूरिया, खाद माफियाओं में मचा हड़कंप
- सावधानी हटी, दुर्घटना घटीः ट्रेन में चढ़ते वक्त रेलवे ट्रैक पर गिरी वृद्ध महिला, चली गई जान, 1 युवक भी गंभीर घायल