वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। सीपत स्थिति एनटीपीसी पावर प्लांट के यूनिट 5 का बॉयलर ब्लॉस्ट हो गया है. इससे 500 मेगावॉट की यूनिट बंद हो गई है. हादसे में पेंट हाउस का छत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं प्लांट प्रबंधन हादसे के बारे में जानकारी देने से बच रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सीपत एनटीपीसी के 500 मेगावाट की यूनिट 5 की दूसरी इकाई में शिफ्ट चेंज ओवर के समय यह हादसा हुआ, जिसमें ड्रम का राइजर फटने से बायलर में बड़ा ब्लास्ट होना बताया जा रहा है.

हादसे में बिजली उत्पादन ठप होने के साथ ही पेंट हाउस का छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है. इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी प्लांट प्रबंधन घटना को लेकर जानकारी देने से बच रहा है.