नई दिल्ली। साल 2020 बॉलीवुड के लिए दुखों से भरा रहा है. एक के बाद एक कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है. अब अभिनेता आसिफ बसरा (53 वर्ष) ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में खुदकुशी कर ली है. आसिफ ने मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे के पास कुत्ते के बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह क्या इसका पता नहीं चल सका है. घटना की पुष्टि कांगड़ा एसपी विमुक्त रंजन ने की है.

जानकारी के मुताबिक अभिनेता आसिफ बसरा पिछले 5 सालों से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में रह रहे थे. उनके साथ यूके की एक विदेशी महिला मित्र भी रहती थी. आत्महत्या से पहले गुरुवार दोपहर वो अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे. जिसके बाद घर वापस आकर उन्होंने पालतू कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगा लिया.

इसे भी पढ़ें- जेल से छूटने के बाद अर्नब गोस्वामी ने मुख्यमंत्री को दी ये बड़ी चुनौती; जरूर देखे Video 

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि आसिफ डिप्रेशन में चल रहे थे. कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर आसिफ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे 

बता दें कि अभिनेता आसिफ बसरा ने ‘परजानियां’, ‘ब्लैक फ्राईडे’, ‘वन्स ऑपोन ए टाइम इन मुंबई’, ‘कृष 3’, ‘एक विलन’, ‘मंजुनाथ’, ‘जब वी मेट’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल और सुपरहिट वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ और ‘हॉस्टेजेस’ में भी काम कर चुके थे.

इसे भी पढ़ें- Apple की एक और धमाकेदार लांचिंग, एकसाथ तीन नए वैरिएंट में लांच की MacBook