मनोरंजन डेस्क. बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल को करीब पांच साल पुराने ड्रंक ड्राइविंग केस में अदालत ने 2 महीने की जेल की सजा सुनाई है. मामला साल 2018 का है, जब नशे में धुत होकर कार चला रहे दलीप ताहिल ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी. इस घटना में एक महिला घायल हो गई थी.

अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर अपना फैसला सुनाया, जिसमें शराब की गंध वजह से एक्टर के सही से कार नहीं चला पाने, आंखों की पुतलियां फैली रहने और सही से नहीं बोल पाने की रिपोर्ट दी थी. अदालत ने अभिनेता दलीप ताहिल को दोषी मानते हुए दो महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई.

पूरा मामला 5 साल पुराना, 2018 का है. उस वक्त नशे ही हालत में कार चलाते हुए ऑटो को ठोकर मारने पर अभिनेता दिलीप ताहिल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था. लेकिन केस जारी था. ऐसे में अब इस केस का फैसला आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑटो को टक्कर मारने के बाद दिलीप मौके से फरार हो गए थे.