राउरकेला के बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में रविवार को हॉकी इंडिया पुरुष लीग की क्लोजिंग सेरेमनी का इवेंट हुआ है. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) वहां पर शामिल हुईं. एक्ट्रेस का डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए फैंस की भीड़ स्टेडियम के बाहर जमा हो गई और भगदड़ मच गई. टिकट होने के बावजूद एंट्री न मिलने पर दर्शकों ने इवेंट मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं.

बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम पर अपना डांस परफॉर्म किया. उन्हें देखने के लिए उनके हजारों फैंस स्टेडियम परिसर में जमा हो गए थे. भारी भीड़ के कारण प्रशासन की तैयारियां फेल हो गईं और वहां की स्थिती भगदड़ में बदल गई.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

दर्जनों लोग घायल

एक रिपोर्ट के मुताबिक, वहां पर पूरा स्टेडियम भरने के बाद प्रशासन ने गेट बंद कर दिए. इसके बाद जो लोग अंदर नहीं जा सके उन्हें गुस्सा आ गया और गुस्से में कई लोगों ने दीवार फांदने और गेट तोड़ने का प्रयास किया. वहां की स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज करने का सोचा, जिससे भीड़ को तितर-बितर किया जा सके. इस दौरान दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. इनमें से करीब तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

इवेंट का रंग पड़ा फीका

क्लोसिंग सेरेमनी में देश-विदेश की हॉकी की टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही थीं. लेकिन हंगामे और भगदड़ के कारण पूरे इवेंट में डिस्टर्वेंस मच गई और वहां की चमक फीकी पड़ गई. प्रशासन को भी वहां की कंडीशन संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ी.