मुंबई. श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड ने आज एक बार फिर एक नायाब सितारा खो दिया है. बुलंद आवाज, खूबसूरत मुस्कान और असीम प्रतिभा के धनी नरेंद्र झा अब हमारे बीच नहीं रहे. बिहार के मधुबनी जिले में जन्मे नरेंद्र झा का आज कार्डियक अरेस्ट होने से निधन हो गया. वे 55 साल के थी. उन्होंने मुंबई में अपनी अंतिम सांसे ली. बिहार के मधुबनी जिले में उनकी मौत की खबर अचानक मिलने से शोक की लहर व्याप्त है.. नरेंद्र उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने बेहद कम समय में बॉलीवुड में एक खास जगह बना ली. उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं में भी फिल्में की थीं.

नरेंद्र झा ने टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘रावण’ में लीड किरदार निभाया और उन्हें रावण के रूप में पहचान मिली थी. उनके सशक्त अभिनय को लोगों ने खूब सराहा था.

नरेंद्र झा निर्देशक रेमो डिसूजा की आगामी फिल्म ‘रेस 3’ में भी नजर आने वाले थे और उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी. इसके अलावा उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में फिल्म ‘साहो’ भी शामिल थी. शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म रईस में भी नरेंद्र एक बेहद अहम किरदार में नजर आए. राहुल डोलकिया निर्देशित ये फिल्म 2017 में रिलीज हई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. 2016 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहन जोदारो में भी नरेंद्र झा अहम भूमिका निभाते नजर आए थे. फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे.

नरेंद्र झा 2016 में सनी देओल द्वारा निर्देशित फिल्म घायल वन्स अगेन में नजर आए थे. नरेंद्र झा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं. 2016 में आई फिल्म घायल वन्स अगेन में नरेंद्र एक दमदार भूमिका में नजर आए थे.साल 2014 में विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर से उन्हें बॉलीवुड में खासी पहचान मिली थी इस फिल्म में उन्होंने शाहिद कपूर के पिता का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार को लेकर उनकी जमकर तारीफ हुई थी.