रायपुर। सर्दियों के इस मौसम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन अपनी फिल्मों की बजाय तस्वीरों से सुर्खियों में बने रहने वाली ईशा गुप्ता एक बार फिर इन्टरनेट पर आग लगा रही हैं. ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सेमी न्यूड और टॉप लेस तस्वीरें पोस्ट की है.
देखते ही देखते 24 घंटे के भीतर लाखों लोगों ने उनकी इस तस्वीर को पसंद किया है. सवा तीन लाख से ज्यादा लोगों ने तस्वीर पर लाइक बटन दबाया है वहीं एक दिन पहले अपलोड की गई इस तस्वीर पर तकरीबन 5 हजार लोगों ने कमेंट किया है.
इसके बाद सोमवार को भी ईशा गुप्ता ने लाल रंग के भड़कीला टाप पहने एक फोटो पोस्ट की है. इसे भी उनके फैन्स द्वारा पसंद किया जा रहा है. ईशा गुप्ता अपनी अदाओं से रुपहले पर्दे के साथ ही इंस्टाग्राम में लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं.
आपको बता दें कि ईशा गुप्ता इंस्टाग्राम में काफी सक्रिय रहती हैं. इसके पहले भी वे कई बार टापलेस और सेमी न्यूड फोटो पोस्ट कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
? @rahuljhangiani Styled by @sanjanabatra Hair @marcepedrozo Makeup @savleenmanchanda