हर कोई रोशनी के त्यौहार दिवाली को अपने ही अंदाज में मना रहा है. खासतौर से हर बार की तरह इस बार भी हमारे सेलिब्रिटीज इस पावन पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं. सेलिब्रिटीज एक दूसरे को पार्टी दे रहे हैं और दूसरों की पार्टी में खास अंदाज में शिरकत भी कर रहे हैं. फिल्म प्रपोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी ने कल रात एक भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया जिसमें इंडस्ट्री से उनके करीबी और प्रिय लोगों ने शिरकत कर पार्टी की रौनक बढ़ा दी. इस पार्टी में कई बड़े बॉलीवुड सितारे पहुंचे. शाहिद कपूर, सारा अली खान, वरुण धवन और तापसी पन्नू सहित कई स्टार्स ने अपनी मौजूदगी से महफिल लूटी. हम आपको इस ईवेंट की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं. सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर से ली गई हैं.
आपके घर में हो लक्ष्मी जी का वास, भेजकर अपनों को ये मैसेज दें शुभकामनाएं