Bollywood films of 2022: साल 2021 खत्म होने जा रहा है और 2022 में कदम रखने के लिए कुछ ही समय बाकी रह गया है. अगले साल को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, और सिनेमा के लिहाज से 2022 में बड़ी बजट और सितारों वाली ढेर सारी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.

साल 2020 के बाद से कोरोना वायरस की पहली लहर में तो सिनेमा जगत का बुरा हाल हो गया था, वहीं दूसरी लहर के चलते साल 2021 में भी वैसी रौनक नहीं रही जैसे पहले हुआ करती थी. हालांकि उम्‍मीद की जा रही है कि साल 2022 में सिनेमा जगत की रौनक वापस देखने को मिलेगी क्‍योंकि कई शानदार फ‍िल्‍में रिलीज को तैयार हैं. जनवरी 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक तमाम दिग्‍गज सितारों की फ‍िल्‍में सिनेमाघरों में पहुंचने वाली हैं.

अक्षय कुमार की फ‍िल्‍में (Akshay Kumar films in 2022)

जनवरी की 21 तारीख को सुपरस्‍टार अक्षय कुमार की फिल्‍म पृथ्‍वीराज (Prithviraj) पर्दे पर आएगी जिसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. इस फ‍िल्‍म में अक्षय कुमार के साथ मिस वर्ल्‍ड रह चुकीं मानुसी छिल्‍लर (Manushi Chillar) नजर आएंगी. 4 मार्च को अक्षय कुमार की बच्‍चन पांडे (Bachchan Pandey) रिलीज होगी और 11 अगस्‍त को आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही रक्षा बंधन रिलीज होगी. 24 अक्‍टूबर को अक्षय कुमार की रामसेतु रिलीज होने वाली है.

https://youtu.be/D8kjSWMDQF0

प्रभास करेंगे शुरुआत (Prabhas Films in 2022)

साल 2022 में फ‍िल्‍मों की रिलीज की शुरुआत बाहुबली स्‍टार प्रभास की फ‍िल्‍म राधे श्‍याम से होगी. राधा कृष्‍ण कुमार के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म में पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगी. काफी समय से इस फिल्‍म की चर्चा हो रही है. इसके अलावा 11 अगस्‍त को प्रभास की फ‍िल्‍म आदिपुरुष भी आने वाली है. ओम राऊत (Om Rout) द्वारा अभिनीत फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सनी कौशा (Sunny Singh) नजर आएंगे. ‌यह फिल्म हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण पर आधारित है जिसमें प्रभास श्री राम का किरदार निभाएंगे. दूसरी ओर लंकेश का किरदार सैफ अली खान और जानकी का किरदार कृति सेनन निभाने वाली हैं.

केजीएफ चैप्टर 2 ( kgf chapter 2 Films in 2022)

इस फिल्म में यश और संजय दत्त नजर आएंगे और फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है.

आरआरआर (RRR Films in 2022)

बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म में अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं.

लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha Films in 2022)

 

 

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. आमिर खान की इस फिल्म की रिलीज का फैंस पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे है. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है.

 गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi Films in 2022)

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म अगले साल की शुरूआत में रिलीज होने वाली है. जिसमे आलिया भट्ट और अजय देवगन मुख्य किरदार में नजर आने वाले है. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. इस फिल्म की कहानी मुंबई की महिला माफिया डॉन गंगूबाई की जिंदगी पर आधारित बताई जा रही है. ये फिल्म 18 फरवरी को रिलीज की जाएगी.

बीस्ट (Beast Films in 2022)

नेलसन दिलीप कुमार की फिल्म में विजय जोसफ, पूजा हेगड़े और योगी बाबू लीड रोल में हैं.

धाकड़

 

https://youtu.be/VKWzBxGmk7s

रजनीश घई की इस एक्शन फिल्म में कंगना रनौत जोरदार एक्शन करती दिखाई देंगी जबकि अर्जुन रामपाल भी फिल्म में हैं.

राधे श्याम

के.के. राधाकृष्ण कुमार ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, और 1970 के दशक में रची गई इस कहानी में प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं.

ब्रह्मास्त्र

ब्रह्मास्त्र फिल्म अगले साल 9 सितंबर को देशभर में रिलीज की जाएगी. इसमे मुख्य किरदार के रूप में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आने वाले है. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है.

 हीरोपंती 2

टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं.

आदिपुरुष

ओम राउत की फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन लीड रोल में हैं.

विक्रम वेधा रीमेक (Hrithik Roshan Films)

साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) के हिंदी रीमेक की रिलीज डेट जारी कर दी गई है. मेकर्स ने रिलीज के ल‍िए 30 सितंबर 2022 की तारीख तय की है. फैंस को बेसब्री से इस फ‍िल्‍म का इंतजार है क्‍योंकि सुपरस्‍टार ऋतिक रोशन इसमें लीड रोल निभाने वाले हैं.