रायपुर- हाल ही में रिलीज हुई और आॅस्कर के लिए नामिनेटेड फिल्म न्यूटन को देशभर में सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा में की गई थी. दल्लीराजहरा के जंगलों में हुई शूटिंग के जरिए बस्तर के हालात को समझाने की कोशिश की गई. अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है और दर्शकों की सराहना मिल रही है. इस बीच जगदलपुर एसपी आरिफ शेख ने फेसबुक पर फिल्म से जुडी़ अपनी यादों को साझा किया है.

दरअसल आरिफ शेख जब बालोद जिले में बतौर एसपी काम कर रहे थे, उस दौरान ही फिल्म की शूटिंग दल्लीराजहरा के जंगलों में की गई थी. चूंकि दल्लीराजहरा भी आंशिक तौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं, लिहाजा फिल्म की क्रू टीम को सुरक्षा देने की जिम्मेदार आरिफ शेख की थी.

आरिफ शेख ने अपने फेसबुक पेज पर फिल्म में न्यूटन का मुख्य किरदार निभाने वाले राजकुमार राव के साथ-साथ कई दूसरे कलाकारों के साथ ली गई फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि- बालोद में की गई न्यूटन फिल्म की शूटिंग रोमांचक रहा. अब इस फिल्म को देखने का इंतजार करना मुश्किल हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि फिल्म के रिव्यू का इंतजार है.