मुंबई. बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट 28 साल की हो गई है. लेकिन उनके इस बर्थडे में उनके ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर नहीं पहुंचे. लेकिन उन्होंने आलिया के लिए एक सर्प्राइज पार्टी रखी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ये बर्थडे ये पार्टी बीती रात उनके मेंटर करण जौहर (Karan Johar) ने एक्ट्रेस के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए अपने घर पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था.
इस पार्टी में रणबीर तो उनके साथ नहीं थे, लेकिन उन्होंने वीडियो कॉलिंग कर अपनी उपस्थिति का अहसाल आलिया को कराया. अब आप सोच रहें होंगे कि इस पार्टी में रणबीर क्यों नहीं पहुंचे तो आपको बता दें कि वे कोरोना पॉजिटिव है. यही कारण है कि वे इस पार्टी में शामिल नहीं हुए.
ये भी पढ़ेः बिना मेकअप आलिया भट्ट की फोटो वायरल, आप भी देखे ये तस्वीर, हो जाएंगे Shocked
देखिए Video और जाने आलिया भट्ट के जन्मदिन पार्टी में कौन-कौन पहुंचा था
रणबीर से पहले जुड़ा कई स्टार्स से जुड़ा नाम
बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले भी आलिया रिलेशनशिप में थी वो भी अपने बचपन के दोस्त अली दादरकर के साथ. जैसे ही आलिया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया इनके बीच दूरियां आ गई. ये तो सब जानते ही हैं कि आलिया ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था इसी फिल्म के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी उनका नाम जुड़ा. सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद आलिया और कविन मित्तल के अफेयर की खबरें सुनने को मिली हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कबूल नहीं किया. कहा जाता है कि अपने करियर पर फोकस करने के लिए दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.
क्या आपको पता है आलिया भट्टा काअसली डेब्यू कब हुआ?
ये भी पढ़ेः कोरोना वायरस के बीच सोशल मीडिया में इसलिए ट्रोल हुई आलिया भट्ट
आलिया भट्ट को सबसे पहले बड़े पर्दे पर साल 1999 में देखा गया था. उन्होंने अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फिल्म संघर्ष में अहम रोल निभाया था. वे फिल्म में प्रीति जिंटा का बचपन वाला रोल प्ले करती दिखी थीं. उस फिल्म में आलिया का रोल छोटा जरूर था, लेकिन उन्होंने छाप छोड़ी थी. उस फिल्म की बात करें तो उसमें दिखाया जाता है कि प्रीति बचपन में अपने आतंकवादी भाई को मरते हुए देख लेती है. उस वजह से उसे बंदूक और आतंक से हमेशा डर लगता है. फिल्म की आगे की कहानी भी उसी दिशा में आगे बढ़ती है और प्रीति एक सीबीआई ऑफिसर बन जाती हैं.