अमिताभ बच्चन हर साल दिवाली पर अपने घर में ग्रैंड पार्टी होस्ट करते हैं. लेकिन इस बार उनके यहां ऐसी कोई पार्टी नहीं होगी. इस बात की पुष्टि अमिताभ के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने की है.
जरूर देखे Videoः कियारा आडवाणी ने बताया, इन 3 चीजों में आता है बहुत मजा
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “यह सच है कि इस साल हमारे परिवार में एक सदस्य की मौत हुई है. इसलिए ये पार्टी इस साल नहीं होगी.
अभिषेक बच्चन ने कहा मेरी बहन (श्वेता) की सास (रितु नंदा) का निधन हुआ है. ऐसे समय में कौन पार्टी करेगा?’ बता दें कि 14 जनवरी को रितु नंदा के निधन के बाद उनके भाई और बिग बी के खास दोस्तों में से एक ऋषि कपूर भी 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए.
इसके अलावा कोरोना वायरस की वजह से बच्चन फैमिली ने दिवाली की पार्टी ना करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि इसी साल जुलाई में बच्चन परिवार के चार सदस्य अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. सभी को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इनमें सबसे पहले ऐश्वर्या और आराध्या रिकवर हुई थीं. वहीं 22 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रहने के बाद अमिताभ 2 अगस्त को डिस्चार्ज हो गए थे जबकि अभिषेक 28 दिन बाद घर लौट पाए थे.