अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग और शानदार डायलॉग डिलिवरी के लिए फेमस अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. अनुपम श्याम टीवी सीरियल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ (Mann Ki Awaaz Pratigya) में ठाकुर सज्जन (Thakur Sajjan Singh) के रोल से घर-घर में पहचाने जाते थे. सबसे दुखद यह है कि वह बीमारी के साथ ही आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे.

 टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज ऐक्टर अनुपम श्याम बीते सोमवार इस दुनिया में नहीं रहे. वह काफी दिनों से बीमार थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक मल्टी ऑर्गन फेलियर के चलते उनकी जान गई. इस बीच उनके भाई का दावा है कि बॉलीवुड ऐक्टर आमिर खान ने उनके भाई से मदद का वादा किया था लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया.

अनुपम श्याम किडनी इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती थे. उनकी डेथ के वक्त उनके भाई और बहन उनके पास थे. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम के भाई अनुराग ने बताया, हमारी परिवार बहुत कुछ झेल रहा है. बीते महीने मेरी मां नहीं रहीं. अनुपम परेशान थे कि वह उनसे मिलने प्रतापगढ़ नहीं जा पाए. वहां डायलिसिस सेंटर नहीं है और ऐसे में वहां जाना उनकी हेल्थ के लिए रिस्की था. हमने प्रतापगढ़ में एक डायलिसिस सेंटर बनाने की अपील की थी. अनुपम इसके लिए आमिर खान के पास भी गए थे.

अनुराग ने बताया, आमिर खान ने हमें आश्वासन दिया था लेकिन कुछ महीने बाद ही फोन उठाना बंद कर दिया. अनुराग ने ये भी बताया कि उनके भाई अनुपम इस बात से भी परेशान थे कि उनका शो ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब वजहों से उनको मल्टी ऑर्गन फेलियर हुआ और मौत हो गई.

अनुपम श्याम के जीवन से जुड़ा ये Video जरूर देंखे