अभिनेत्री दीया मिर्जा ने 15 फरवरी सोमवार को वैभव रेखी से शादी रचा ली है. लाल रंग की साड़ी पहने दिया और उनके पति वैभव की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दीया के फैंस उन्हें एक बार फिर से मिंगल होता देख बेहद खुश नजर आ रही है. दीया मिर्जा ने इससे पहले बिजनेस मैन साहिल सांघा के साथ शादी की थी.
जाने कौन है दीया मिर्जा के पति
वैभव पेशे से एक बिजनेसमैन (मुंबई बेस्ड) हैं, वह एक फाइनेंशियल इंवेस्टर भी हैं. वैभव रेखी ने हरि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. फिर उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की. वैभव की भी पहले शादी हो चुकी है. उन्होंने जानी मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी से शादी की थी. सुनैना और वैभव की एक बेटी भी है. दोनों के बीच अच्छा तालमेल न होने की वजह से दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद उनकी मुलाकात दीया मिर्जा से हुई.
बता दें कि दीया ने लाल रंग की बनारसी साड़ी को अपने शादी के लिए चुना. गोल्डन एंब्रॉयडरी वाले इस रेड बनारसी साड़ी के साथ दीया ने अपने ब्राइडल लुक को एक एलीगेंट लुक दिया है.