मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की दे दे प्यार दे आज 17 मई 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. आकिव अली के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. वहीं फिल्म दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों को भी पसंद आ रही है. सेलिब्रिटीज ने दे दे प्यार दे की कहानी को शानदार बताया है. इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को लेकर अपने – अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BxjkdeigFIO/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे को फिल्म जहां फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 4 स्टार्स दिए हैं, वहीं ट्रेड एनालिस्ट सुमित केडल ने अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे को 4.5 स्टार्स दिए हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही कमाना शुरू कर चुकी है. समीक्षकों और लोगों से मिल शानदार रिव्यू को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुक्रवार को शानदार ओपनिंग कर सकती है.

https://www.instagram.com/p/Bxjal_1A8eF/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन पचास साल के आशीष का किरदार निभा रहे हैं, वहीं रकुल प्रीत सिंह 26 साल की लड़की आएशा का रोल प्ले कऱ रही हैं. फिल्म की कहानी में आशीष के अपने से 24 साल छोटी लड़की आएशा से प्यार हो जाता है.

https://www.instagram.com/p/BxK9CyvAL-E/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इसके बाद आशीष और आएशा दोनों शादी करने का फैसला भी कर लेते हैं. अजय देवगन रकुल प्रीत को अपनी फैमिली से मिलवाने के लिए अपने शहर अपने घऱ ले जाते हैं.

https://www.instagram.com/p/BxiWwp6glfI/?utm_source=ig_web_button_share_sheet