मुंबई. साल 2009 में टीवी सीरियल फुलवा से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी आज टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं.

छोटी सी उम्र में जन्नत जुबैर रहमानी आज करोड़ों की मालकिन हैं.

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्नत की प्रॉपर्टी की कीमत सात करोड़ रुपए है.

  • उनकी नेटवर्थ एक मिलियन  डॉलर यानी 7.12 करोड़ रुपए है.

  • एक्टिंग के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट और एड भी करती हैं.

  • जन्नत जुबैर रहमानी टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों और कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं.

  • जन्नत जुबैर रहमानी के सोशल मीडिया पर भी सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.

  •  इंस्टाग्राम पर जन्नत के तीन करोड़ से ज्यादा यानी 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

  • यूट्यूब चैनल पर 3.06 मिलियन यानी 36 लाख फॉलोवर्स हैं.

  • जन्नत जुबैर रहमानी काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं.

  • जन्नत जुबैर रहमानी का नाम फेमस टिक टॉकर स्टार फैजल शेख के साथ देखा गया था.

  • रिपोर्ट्स की माने तो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन फैजल ने बाद में कहा था कि दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं.

जाने जन्नत जुबेर के बारे में 5 खास बातें

  1. जन्नत जुबेर रहमानी ने अपने करियर की शुरुआत सन 2010 में “दिल मिल गए” नाम के सीरियल में एक छोटे से रोल से की थी. इसके बाद उन्होंने एक सीरियल “फुलवा” में कार्य किया जिससे उनकी लोकप्रियता काफी बड़ी.
  2. जन्नत के छोटे भाई आर्यन जुबेर रहमानी एक भी चाइल्ड एक्टर हैं. चाइल्ड एक्टर के तौर पर उन्होंने भी काफी नाम कमाया है. आर्यन ने जोधा अकबर टीवी सीरियल में बतौर चाइल्ड एक्टर कार्य किया है.
  3. जन्नत अपने परिवार में सबसे ज्यादा करीब अपने पिता के हैं और बे अपने पिता को ही अपना मार्गदर्शक मानती है. जन्नत कहती हैं कि उन्हें आर्टिस्ट बनने की प्रेरणा अपने पिता से ही मिली.
  4. फैजल खान, अनुष्का सेन एवं सिद्धार्थ निगम जन्नत जुबेर रहमानी के अच्छे मित्र हैं और यह सभी भी टीवी एक्टर है.
  5. जन्नत को उनके सीरियल फुलवा के लिए “Boroplus Gold Award” का अवार्ड सन 2011 में दिया गया इसके अलावा उन्होंने “Telly Award Best Child Actor” अपने नाम किया है.

 

ब्लू बिकिनी में फोटो शेयर की है, जिस पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. तस्वीर देखने यहां करें CliCk