हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ग्लैमरस हो गई है. ज्यादातर सूटसलवार में परफॉमेंस देने वाली सपना की वेस्टर्न ड्रेसेज में कई फोटोज सामने आई हैं. इन्हें सपना ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
https://www.facebook.com/lalluramnews/photos/a.139403963271103/550281128850049/?type=3&theater
ये फोटोज लोगों को इतनी पसंद आ रही हैं कि इन्हें लाखों लाइक्स मिले हैं.
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी आज देशभर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. सपना कुछ समय पहले तक केवल स्टेज शो करती थीं लेकिन अब वो कई वीडियो एलबम में भी नजर आती हैं. उनके लाखों फैंस हैं और यही वजह है कि यू-ट्यूब पर उनके गानों को करोड़ों व्यूज मिलते हैं. इन दिनों उनका एक गाना यू-ट्यूब पर काफी देखा जा रहा है जिसमें उनके साथ एक लड़की स्टेज पर डांस करती दिख रही हैं, दोनों मशहूर गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस कर रही हैं. सपना के साथ डांस कर रही लड़की उन्हें कड़ी टक्कर दे रही है. इस गाने को अब तक 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/408575216484223/