मुंबई. देशभर में कोरोना वायरस की दुसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना संक्रमित लोगों भी बड़ी संख्या में मिल रहे है. अब तक देश में 45 वर्ष से अधिक के लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अदेश था पर अब 1 मई से 18 साल के अधिक उम्र से सभी लोग वैक्सीन का लाभ उठा सकेंगे. सरकार के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है, तो बॉलीवुड स्टार्स भी फैन्स को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वहीं अब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाया है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने वैक्सीन की दूसरी डोज लेते हुए एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘मैंने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है. इसके साथ उन्होंने सभी से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है. माधुरी ने लिखा, ‘मैं सभी से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील करती हूं.’ तस्वीर में माधुरी ब्लैक कुर्ती, क्रीम दुपट्टा और फेस मास्क पहने हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : देखें Video: कोरोना काल की सबसे बड़ी पार्टी, बिना मास्क पहने पहुंचे 50 हजार लोग…
वहीं बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ले लिया है. उनकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें सैफ अली खान नजर आ रहे हैं. ग्रे टीशर्ट और ब्लू जीन्स में सैफ को वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर स्पॉट किया गया था.
View this post on Instagram
एक्टर बोमन इरानी ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है. बोमन ने अपने फैन्स से भी सुरक्षित रहने की अपील की है. बोमन ने अपने फॉलोअर्स को वैक्सीन के भी फायदे बताए हैं.
इसे भी पढ़ें : अगर चली गई है स्वाद और सूंघने की शक्ति, तो घर पर रखे इन चीजों का करें सेवन…
बॉलीवुड सितारों के वैक्सीनेशन कैंपेन में हिस्सा लेने के बाद अब फैन्स भी एक्साइटेड हो गए हैं. कई लोगों ने स्टार्स की पोस्ट पर जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए हां कर दी है. अब सरकार 1 मई से वैक्सीन को लेकर नई मुहिम शुरू करने जा रही है. दिल्ली में सभी युवाओं को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें