बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर बोमन ईरानी (Boman Irani) हाल ही में मुंबई के ताज होटल कारपोरेट इवेंट के गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. यहां जाकर वो काफी इमोशनल हो गए थे. जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अपने रीसेंट वीडियो में उन्होंने बताया कि जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है. बोमन ईरानी (Boman Irani) पहले इसी जगह काम किया करते थे. रूम सर्विस की उनकी ड्यूटी हुआ करती थी.

बोमन ने जताया आभार

बता दें कि बोमन ईरानी (Boman Irani) किसी इवेंट के लिए मुंबई कोलाबा के ताज होटल में रुके थे. उन्होंने वीडियो बनाकर बताया कि वह साल 1979 में यहां काम कर चुके हैं. बोमन ईरानी (Boman Irani) जहां से कभी चाय, नाश्ता, खाना और फ्रूट बास्केट लेकर आते-जाते थे, उनकी पैसेज में खड़े होकर ये वीडियो बनाकर शेयर किया है.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

इस वीडियो को शेयर करते हुए बोमन ईरानी (Boman Irani) ने लिखा- आइकॉनिक ताज में जिंदगी ने एक चक्र पूरा किया. उन्होंने ईश्वर का आभार भी जताया है. बोमन ईरानी (Boman Irani) के इस वीडियो पर कई सारे सिलेब्स के कमेंट्स हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza), अनिल कपूर (Anil Kapoor) , महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) और शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने भी कमेंट्स में बोमन ईरानी (Boman Irani) को सलाहा है.